Rohtas News: रामनवमी को लेकर अलर्ट मोड में पुलिस, संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती - रोहतास में संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती
रोहतास: बिहार के रोहतास में रामनवमी पर्व को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है. ऐसे में डेहरी शहर में फ्लैग मार्च निकाली गई, जिसका नेतृत्व डेहरी की एएसपी नवजोत सिम्मी कर रही थीं. इस दौरान पुलिस निरीक्षक सह डेहरी नगर थाने के थानाध्यक्ष राजीव रंजन सहित काफी संख्या में पुलिस बल के जवानों ने शहर के मुख्य बाजार, बारह पत्थर जखी बीघा, स्टेशन रोड और पाली रोड सहित कई इलाकों में फ्लैग मार्च किया. एएसपी नवजोत सिमी ने बताया कि रामनवमी को लेकर शहर के विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है. रामनवमी पर्व और माहे रमजान को देखते हुए शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च किया जा रहा है. अपराधियों और असामाजिक तत्वो के लिए कड़ी चेतावनी है. बताया कि असामाजिक तत्वों में खौफ पैदा करने और गलत कदम उठाने से पहले अंजाम सोचे इसके लिए चेतावनी मार्च किया गया है. शहर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं.