Bhagalpur Dengue Cases: भागलपुर में बढ़ रहे डेंगू के मामले, मेयर ने दी लोगों को सावधानी बरतने की नसीहत - Bhagalpur Mayor Dr Vasundhara Lal
Published : Sep 12, 2023, 7:28 PM IST
|Updated : Sep 12, 2023, 10:56 PM IST
भागलपुर:जिले में लगातार डेंगू के दंश से आम लोग परेशान हैं और अस्पतालों में डेंगू के शिकार मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहीं जिले में डेंगू से चार लोगों की मौत तक हो चुकी है, जिसको लेकर मंगलवार को मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में आईएमए, चैंबर ऑफ कॉमर्स सहित सामाजिक संगठन के लोगों के साथ डेंगू से लोगों को कैसे बचाया जाए इसको लेकर चर्चा की गई. इस दौरान आईएमए के डॉक्टर ने कहा कि डेंगू से डरने की जरूरत नहीं है. किसी-किसी मामले में मल्टीपल ऑर्गन फेलियर के कारण लोगों की मौत होती है. ऐसे डेंगू से कम ही लोगों की मौत की बात देखी गई है. डॉक्टर ने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन जो प्रिकॉशन है वह लेने की आवश्यकता है. गंदगी और जल जमाव आसपास नहीं हो. वहीं डेंगू के लक्षण के बारे में भी मेयर ने बताया और कहा कि सर में तेज दर्द, फीवर और लगातार उल्टी होने पर टेस्ट जरूर कराएं.