Rohtas News: डेहरी SDM का दरभंगा ट्रांसफर, इस अंदाज में दी गई विदाई - Dehri SDM Chandrima Atri farewell ceremony
रोहतास: बिहार के रोहतास अंतर्गत डेहरी में पोस्टेड एसडीएम चंद्रिमा अत्री का दरभंगा ट्रांसफर होने के बाद प्रशासनिक अधिकारी और अनुमंडल कर्मियों ने विदाई समारोह आयोजित किया. इस विदाई समारोह के दौरान एसडीओ चंद्रिमा अत्री ने कहा कि करीब छह माह के कार्यकाल से उन्हें बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला. यहां पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने के साथ-साथ कानून व्यवस्था बनाए रखने में भी पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मियों ने विशेष सहायता की. इधर सीओ अनामिका कुमारी ने कहा कि तबादला एक सामान्य प्रक्रिया है. इस विदाई के क्षण ने माहौल को पूरी तरह से गमगीन कर दिया. डीसीएलआर एवं पीजीआरओ रिजवान फिरदौस, तिलौथू बीडीओ संजय कुमार और अकोढ़ी गोला बीडीओ कुंदन कुमार ने एसडीएम के उज्जवल भविष्य की कामना की. उनलोगों ने कहा कि आपके कार्यकाल में डेहरी अनुमंडल को बहुत कुछ दिया है. उम्मीद है भविष्य में आप जिले में डीडीसी और डीएम बन कर फिर से वापस आए.