बिहार

bihar

ETV Bharat / videos

Gopalganj News: बाढ़ नहीं मचाएगी तबाही! नदी की धारा मोड़ने के लिए 13 करोड़ खर्च कर बांध मरम्मती का काम शुरू - नदी की धारा मोड़ने के लिए 13 करोड़ से बांध मरम्मती

🎬 Watch Now: Feature Video

नदी की धारा मोड़ने के लिए 13 करोड़ से बांध मरम्मती

By

Published : Apr 29, 2023, 9:48 AM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर प्रखण्ड के सलेहपुर टंडसपुर छरकी बांध की मजबूती के लिए 13 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंंगे ताकि बाढ़ के पहले बांध को मजबूत किया जा सके. जिसको लेकर बाढ़ नियंत्रण और जल संसाधन विभाग युद्ध स्तर जुट गया है. विभाग की ओर से पूर्व के क्षतिग्रस्त हुए स्टर्ड की मरम्मती और नए जियो ट्यूब स्टर्ड का निर्माण कराने की कवायद शुरू हो चुकी है. जिससे नदी की धारा को मोड़ा जा सके और छरकी को बचाया जा सके. हर साल बाढ़ की विभीषिका से यहां के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है. 23 जुलाई 2021 की रात आई बाढ़ के कारण काफी कोहराम मचा था. बरौली के देवापुर में बांध टूटने से जिले के करीब ढाई लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए थे. दोबारा ऐसी नौबत ना आए, उसको देखते हुए बाढ़ नियंत्रण व जल संसाधन विभाग द्वारा पूर्व से ही तैयारी शुरू कर दी गई है. बाढ़ नियंत्रण व जल संसाधन विभाग द्वारा जिले के अलग-अलग 10 जगहों पर कार्य शुरू किया गया है. बात करें महमदपुर प्रखंड के सलेहपूर टंडसपुर छरकी की तो यहां विभिन्न योजना के तहत एनएनटी डेवलपमेंट कंपनी द्वारा 20 स्टर्ड के रिपेयरिंग, 12 जगहों पर जिओ ट्यूब का निर्माण, 240 मीटर पर रिवेटमेंट और लगभग 50 मीटर सेलकटिंग का कार्य किया जा रहा है. बाढ़ नियंत्रण व जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता के साथ कई अधिकारियो द्वारा विभिन्न जगहों पर चल रहे एंटीजन कार्यों का निरीक्षण किया. साथ ही ठेकेदारों और जेई को कई दिशा निर्देश दिए. इस संदर्भ में बाढ़ नियंत्रण व जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता अशोक रंजन से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि सलेमपुर टंडसपुर स्थित छरकी की मजबूती के लिए युद्धस्तर पर कार्य किए जा रहे हैं. पूर्व में लगाए गए 79 स्टर्ड में से 20 स्टर्ड क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिन्हें जियो बैंक से सुरक्षित किया जा रहा है. इसके अलावा 12 जगहों पर जिओ ट्यूब स्टर्ड का निर्माण कराया जा रहा है ताकि बांध पर नदी का दबाव न पड़े और नदी की धारा मुड़ सके. उन्होंने बताया कि एंटीजन का कार्य पिछले 23 मार्च से शुरू हुआ है, जिसे 15 मई तक हर हाल में पूरा कर लेना है. अब तक 40% कार्य पूरा हो चुका है. कुछ समस्याओं को लेकर कार्य थोड़ा विलंब से शुरू हुआ है लेकिन समय से कार्य को पूरा कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details