बिहार

bihar

बेगूसराय में साइकिल चोर

ETV Bharat / videos

Begusarai News: चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया चोर, पिटाई के बाद लोगों ने कराया उठक-बैठक - बेगूसराय में साइकिल चोरी

By

Published : Apr 29, 2023, 5:40 PM IST

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय मे साइकिल चोरी के आरोप में एक व्यक्ति की जमकर पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है. इस घटना में पिटाई के बाद भी जब लोगों का मन नहीं भरा तो उसे काफी देर तक कान पकड़ कर उठक बैठक कराया गया. घटना नगर थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल परिसर की है. पकड़े गए व्यक्ति के पास से विभिन्न तरह की चाबी का गुच्छा बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि सदर अस्पताल परिसर में आरोपी व्यक्ति के द्वारा साइकिल चुराने की कोशिश की जा रही थी. तभी मौके पर साइकिल मालिक की नजर चोर पर गई जिसके बाद लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. सदर अस्पताल की सुरक्षा में लगे होमगार्ड के जवानों के द्वारा उसे अपने कब्जे में ले लिया गया और इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई. मौके पर नगर थाने के पुलिस ने पहुंचकर आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रेम कुमार नामक युवक का साइकिल चोर चुरा कर ले जाने की फिराक में था. तभी प्रेम कुमार की नजर उसपर पड़ गई. जिसके बाद प्रेम कुमार ने चोर को रंगे हाथ पकड़कर उसकी पिटाई शुरू कर दी. वहीं आरोपी चोर की पहचान बछवारा थाना क्षेत्र के चमथा गांव के रहने वाले बिंदेश्वर राम के रूप में की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details