Patna News: मसौढ़ी के कोचिंग संस्थान में बढ़ी छात्रों की भीड़, शिक्षकों की अभिभावकों से अपील- 'बच्चों को भेजें स्कूल कॉलेज' - Masaurhi News
पटना: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में कोचिंग संस्थान की संख्या बढ़ती जा रही है. गांधी मैदान के आसपास का पूरा इलाका कोचिंग हब बन चुका है. ऐसे में रोजाना सुबह से लेकर शाम तक सैकड़ों नहीं बल्कि हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं की भीड़ यहां देखने को मिलती है. वहीं मसौढ़ी के तमाम कोचिंग में उमड़ रही छात्र-छात्राओं की भीड़ की संख्या को देखते हुए शिक्षाकों ने कहा कि हम तमाम अभिभावकों से अपील करते हैं उन सभी छात्र छात्राओं को स्कूल-कॉलेज में भेजें. स्कूल कॉलेज में पठन-पाठन की व्यवस्था पहले से ज्यादा बेहतर हो चुकी हैं. वहीं कोचिंग एक फैशन बन गया है, जहां पर छात्र-छात्राओं का भविष्य उज्जवल होने के बजाय गर्त में जा रहा है. प्रोफेसर डॉक्टर दामोदर सिंह ने कहा कि सरकारी स्कूल कॉलेजों में पहले से ज्यादा बेहतर शिक्षा की व्यवस्था हुई है. ऐसे में अभिभावकों को चाहिए अपने बच्चों को स्कूल कॉलेज भेजें, कोचिंग जो फैशन बन चुका है उसको दिमाग से निकालना होगा. डॉक्टर सुशील कुमार दर्शनशास्त्र के प्रोफेसर हैं उनका कहना है कि कोचिंग में पढ़ाने वाले भी तो छात्र होते हैं, उनका एजुकेशन क्वालिफिकेशन क्या होता है. कॉलेज में हाई क्वालिटी के शिक्षक होते हैं उनके पास अनुभव होता है. ऐसे में छात्र-छात्राओं को कॉलेज आना चाहिए.