बिहार

bihar

Sawan Somwari 2023: मसौढ़ी के रामनाथेश्वर मंदिर में शिव भक्तों की उमड़ी भीड़, यहां हर मनोकामना होती है पूरी

By

Published : Aug 7, 2023, 2:33 PM IST

सोमवारी पर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना

पटना: राजधानी पटना के मसौढ़ी के अति प्राचीन मंदिरों में से एक रामनाथेश्वर महादेव मंदिर इन दिनों एक बार फिर से चर्चा में है. शिव मंदिर स्थित नंदी महाराज इन दिनों सावन के महीने में आस्था का प्रतीक बन गए हैं. भगवान भोलेनाथ के डाकिया बने नंदी महाराज को श्रद्धालु प्रत्येक सोमवार के दिन पूजा-अर्चना करने के बाद उनके कानों में अपनी समस्या संकट और मुरादे मांग रहे हैं. कहा जाता है कि नंदी महाराज के कानों में मन्नतें मांगने पर पूरी होता हैं या यूं कहें की शिवजी से अगर मांगनी हो मुराद तो नंदी महाराज बनेंगे जरिया. इसलिए मसौढ़ी के रामनाथेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं के बीच आस्था का केंद्र नंदी महाराज बने हुए हैं. पुराणों में कहा जाता है कि भगवान भोलेनाथ के वाहन नंदी महाराज खास माने जाते हैं. माना जाता है कि भोले नाथ नंदी जी की बात को नहीं टालते हैं. श्रद्धालुओं के मन की मुराद भगवान शिव तक पहुंचाने के लिए नंदी जरिया बनते हैं. ऐसा माना जाता है श्रद्धालुओं को अगर भोलेनाथ से कुछ मांगना है तो उसे नंदी जी की कान में बोलिए. ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव शंकर तक नंदी महाराज जी प्रार्थनाएं पहुंचा देते हैं और शिवजी मुरादे पूरी करते हैं. देखें वीडियो..

ABOUT THE AUTHOR

...view details