पटनाः दीपावली पर केला के पौधे और फूल के मार्केट में बढ़ी लोगों की भीड़ - पटना के फूल मंडी में लगी लोगों की भीड़
पटनाः आज दीपावली का त्यौहार है और आज के दिन लोग अपने घरों की सजावट फूल माला और केला के पौधा से करते हैं. इसको लेकर राजधानी में विभिन्न बाजारों में फूल की बिक्री काफी बढ़ी हुई है. वहीं केले के पौधे की भी बिक्री कम नहीं हो रही है राजधानी पटना में 1000 रुपये से लेकर 150 तक केले का पौधा बेचा जा रहा है.