Navratri 2023 : शारदीय नवरात्र के पहले दिन हुई मां शैलपुत्री की पूजा, थावे दुर्गा मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब - गोपालगंज न्यूज
Published : Oct 15, 2023, 1:39 PM IST
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में मां थावे दुर्गा मंदिर में शारदीय नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा के प्रथम रूप मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना भक्ति और श्रद्धा के साथ की गई. सुबह से ही मां के दर्शन के लिए मंदिर परिसर में भक्तों की लंबी कतार लगी रही. महिला और पुरुष दर्शनार्थी मंदिर परिसर में खड़े होकर मां के जयकारे के साथ अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए. इस दौरान मंदिर परिसर से लेकर गर्भगृह तक लगाए गए सीसीटीवी कैमरों से पदाधिकारी मंदिर परिसर की व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं. थावे मंदिर और आसपास के इलाके में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस पदाधिकारी से लेकर दंडाधिकारी तक मंदिर परिसर में गश्त लगाते दिखे. महिला श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए महिला पुलिस भी तैनात रही. श्रद्धालु गर्भगृह के बाहर से ही दर्शन और पूजन कर श्रद्धा व भक्ति का परिचय दे रहे हैं. इस सन्दर्भ में मन्दिर के मुख्य पुजारी संजय पाण्डेय ने बताया कि आज शारदीय नवरात का प्रथम दिवस है आज मां के शैलपुत्री रूप की पूजा की जा रही है. अंचलाधिकारी रजत कुमार वकर्णवाल ने बताया कि नवरात्र को लेकर जिला प्रशासन द्वारा बेहतर व्यवस्था किया गया है. सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती किया गया हैं अभी श्रद्धालुओं को किसी तरह कोई समस्या ना हों एक एक कर लोगों को दर्शन कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- इस मंदिर में महिलाओं का प्रवेश है वर्जित, सैकड़ों सालों से चली आ रही परंपरा का आज भी हो रहा पालन