Sawan first Somwar: रोहतास के प्रसिद्ध गुप्ताधाम में पहली सोमवारी को उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़, देखें VIDEO - रोहतास के प्रसिद्ध गुप्ताधाम में पहली सोमवारी
रोहतास:बिहार के रोहतास में प्राचीन गुप्ता धाम में सावन के पहली सोमवारी को लेकर देर रात से ही भक्त जलाभिषेक को पहुंच गए हैं. गुप्ता धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है. दअरसल चेनारी के गुप्ता धाम में सुबह से ही हजारों शिवभक्त जलाभिषेक कर चुके हैं. बता दें कि आज दिन भर 2 लाख से अधिक श्रद्धालु जलाभिषेक करेंगे. कल रात से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु कैमूर पहाड़ी पर स्थित गुप्ता धाम में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे हुए हैं. चेनारी प्रखंड के कैमूर पहाड़ी के गुप्तेश्वर धाम में गुफा के अंदर प्राकृतिक रूप से शिवलिंग अवस्थित है. जहां प्रत्येक वर्ष पूजा अर्चना के लिए लाखों लोग जलाभिषेक करते हैं. ऐतिहासिक गुप्तेश्वर महादेव में शिवलिंग पर गंगाजल लेकर चढ़ाने की पुरानी परंपरा है. खासतौर पर सावन के महीने में झारखंड, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश सहित कई प्रदेश से लोग यहां बाबा के दर्शन करने पहुंचते हैं और जलाभिषेक करते हैं. गुफा में स्थित गुप्ता धाम में बनी गुप्तेश्वर महादेव मंदिर की ख्याति शैव केंद्र के रूप में है. भगवान शिव त्रिदेवों में से एक हैं और उनके धाम तक पहुंचने का रास्ता काफी कठिन है. बता दें कि जिस तरह से लोग तमाम मुश्किलों को पार करने के बाद केदारनाथ और बद्रीनाथ दर्शन के लिए पहुंचते हैं, ठीक उसी तरह से भगवान शिव के धाम तक पहुंचते हैं.