Sawan 2023: सावन की अंतिम सोमवारी पर उमड़ी शिव भक्तों के भीड़, धनरूआ में बुढ़वा महादेव का श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक - Patna News
Published : Aug 28, 2023, 11:38 AM IST
मसौढ़ी: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में सावन की अंतिम सोमवारी पर सभी मंदिरों में शिव भक्तों की सुबह से ही भीड़ उमड़ी हुई है. खासकर महिलाओं में पूजा अर्चना को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र के शिवालयों में शिव भक्तों का ताता लगा हुआ है. इस दौरान महिला और पुरूष श्रद्धालुओं ने शिवालय पहुंचकर भगवान भोले शंकर पर फल, फूल, नावेद, भांग, धतूरा, बेलपत्र आदि चढ़कर पूजा अर्चना की. साथ ही शिवलिंग पर जलाभिषेक कर अपने पूरे परिवार की मंगल कामना कर रहे हैं. पूजन के दौरान शिव भक्त हर हर महादेव के जयकारे लगा रहे हैं, पूरा शहर हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा है. शहर से लेकर गांव तक लोग शिव की भक्ति में लीन दिख रहे हैं. बताया जा रहा है कि अंतिम सोमवारी की काफी विशेष रूप से पूजा अर्चना होती है. ऐसी धारणा है कि सावन माह में भगवान भोले शंकर अपने पूरे परिवार के साथ शिवालियों में विराजमान रहते हैं. सोमवारी का व्रत करने वाले भक्तों को आर्थिक संकट से मुक्ति मिल जाती हैं. ऐसे में सोमवारी को लेकर सभी उम्र के भक्तों में काफी उत्साह है. सावन में सोमवारी करने वाले वैसे श्रद्धालुओं के लिए आखिरी सोमवारी काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है.