Anant Chaturdashi 2023: अनंत चतुर्दशी पर 14 गांठ लगाकर लोगों ने लिया संकल्प, मंदिरों में सुबह से दिखी श्रद्धालुओं की भीड़
Published : Sep 28, 2023, 12:52 PM IST
पटना:राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में अनंत चतुर्दशी को पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है. तमाम मंदिरों में सुबह से ही अनंत चतुर्दशी पर भगवान विष्णु की पूजा पाठ हो रही है. जहां पर लोग 14 गांठ वाले रक्षा सूत्र बाएं हाथ में बांधकर संकल्प लेते नजर रहे हैं. कहा जाता है कि हिंदू धर्म में इस पर्व का विशेष महत्व है. अनंत चतुर्दशी को अनंत चौदस के नाम से भी जाना जाता है. मान्यता है की अनंत चतुर्दशी के दिन व्रत रखने और पूजा करने से भगवान विष्णु की कृपा से जीवन के दुखों का नाश होता है. अनंत चतुर्दशी पर भगवान विष्णु की पूजा के बाद लोग बांए हाथ में एक धागा बांधते हैं, जिसे अनंत सूत्र या रक्षा सूत्र कहा जाता है. इसमें 14 गांठ होती है. अनंत चतुर्दशी के दिन पूजा के बाद बांधे जाने वाले अनंत सूत्र में 14 गांठ होती है, शास्त्रों के अनुसार यह 14 गांठ वाले सूत्र को 14 लोग जिसमें भूलोक, भूवलोक, स्वर्ग लोक, महलोक, जनलोक, तपोलोक, ब्रह्मलोक, अटल विट्ठल सटल तलाताल महाकाल और पाताल लोक का प्रतीक माना जाता है. अनंत सूत्र के प्रत्येक गांठ प्रत्येक लोक का प्रतिनिधित्व करते हैं. इसके साथ ही भगवान विष्णु के 14 रूपों का भी प्रतीक माना जाता है. कहा जाता है कि 14 लोगों की रचना के बाद इनके संरक्षण व पालन के लिए भगवान 14 रूपों में प्रकट हुए थे और अनंत प्रतीत होने लगे थे. इसलिए अनंत को 14 लोग और भगवान विष्णु के 14 रूपों का प्रतीक मानकर पूजा की जाती है और उसे रक्षा कवच भी कहा जाता है.