Shani Dev Temple At Masaurhi: शनिदेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़, भव्य प्रतिमा बनी आकर्षण का केंद्र - शनिदेव की पूजा
पटना:बिहार की राजधानी पटना के मसौढ़ी स्थित छोटकी बाजार स्थित शनिदेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. कहा जाता है कि यहां दर्शन मात्र से शनि दोष दूर हो जाते हैं. तकरीबन 15 फीट की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बिंदु है. मान्यता है कि यहां पर सात शनिवार तक लगातार शनिदेव को तेल चढ़ाने मात्र से कुंडली का शनि दोष समाप्त हो जाता है और उसके सभी अटके काम बनने लगते हैं. प्रसाद के रूप में शनिवार को खिचड़ी का वितरण भी किया जाता है. ज्योतिष के अनुसार व्यक्ति के जीवन में कभी न कभी शनि की साढ़ेसाती जरूर आती है, नवग्रहों में न्यायाधीश कहे जाने वाले शनि की दृष्टि से आम आदमी तो दूर देवता तक भी नहीं बच पाए हैं. ऐसे में तमाम तरह के मानसिक और शारीरिक कष्टों से निवारण के रूप में जाने जाने वाले शनि देव की पूजा शनिवार को भव्य रूप से मनाई जाती है.