थावे दुर्गा मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, कहा- यहां हर मनोकामना होती है पूरी - Navratri 2022 wishes
गोपालगंज : शारदीय नवरात्र के पहले दिन ऐतिहासिक सुप्रसिद्ध थावे दुर्गा मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही भक्त पंक्ति में खड़े होकर मां के दर्शन करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिख रहे हैं. इस दौरान मां दुर्गा के जयकारे से पूरा इलाका गुंजायमान हो उठा. महिला और पुरुष दर्शनार्थी मंदिर परिसर में खड़े होकर मां के जयकारे के साथ अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए. इस दौरान मंदिर परिसर से लेकर गर्भगृह तक लगाए गए सीसीटीवी कैमरों से पदाधिकारी मंदिर परिसर की व्यवस्था पर नजर बनाए रखे. थावे मंदिर और आसपास के इलाके में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस पदाधिकारी से लेकर दंडाधिकारी तक मंदिर परिसर में गश्त लगाते दिखे.