chaitra navratri 2023: नौलखा मंदिर में उमड़ी भीड़, भक्तों ने कहा- यहां पूजा करने से पूरी होती है मुराद - बिहार न्यूज
पटना : चैत नवरात्रि का आज अंतिम दिन है. आज के दिन हवन पूजन और कन्या पूजन किया जाता है. पटना के नौलखा मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई है. मौके पर मंदिर प्रशासन द्वारा कन्या भोजन का भी आयोजन किया गया है. बड़ी संख्या में आए भक्त भी कुंवारी कन्याओं को भोजन करवाते नजर आए. नौलखा मंदिर समिति के सचिव विजय यादव ने कहा कि मां की कृपा से हर साल चैत्र नवरात्रा का आयोजन यहां पर होता है. आज हम लोगों ने कन्या पूजन किया है और कन्या भोजन भी करवा रहे हैं. हवन भी हुआ है. बड़ी संख्या में भक्त विभिन्न मोहल्लों से यहां पर पहुंच गए हैं. भक्तों की जो आस्था होती है, वह देखते ही बनता है. मान्यता है कि नौलखा मंदिर में जो भक्त मुराद लेकर आते हैं, पूरी होती है. वहीं नौलखा मंदिर में पूजा करने वाले भक्त मंटू कुमार का कहना है कि हम लोग बीस साल से ऊपर से आ रहे हैं. चैत नवरात्र में यहां भव्य पूजा-अर्चना का आयोजन किया जाता है.