Chaitra Navratri 2023: थावे भवानी के दरबार में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, भक्त के बुलाने पर कामाख्या से आई थी मां दुर्गा
गोपालगंज: चैत्र नवरात्र के पहले दिन ऐतिहासिक सुप्रसिद्ध थावे दुर्गा मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही भक्त पंक्ति में खड़े होकर मां के दर्शन करने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते नजर आएं. चैत्र नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा के प्रथम रूप मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना भक्ति और श्रद्धा के साथ की गई. सुबह से ही मां के दर्शन के लिए मंदिर परिसर में भक्तों की लंबी कतार लगी थी. महिला और पुरुष दर्शनार्थी मंदिर परिसर में खड़े होकर मां के जयकारो के साथ अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए. थावे मंदिर और आसपास के इलाके में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस पदाधिकारी से लेकर दंडाधिकारी तक मंदिर परिसर में गश्त लगा रहे हैं. महिला श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए महिला पुलिस भी तैनात की गई है. इस सन्दर्भ में मंदिर के मुख्य पुजारी संजय पाण्डेय ने बताया कि आज चैत्र नवरात का प्रथम दिन है. आज मां के शैलपुत्री रूप की पूजा की जा रही है. सुबह मंदिर का कपाट भक्तों के लिए खोल दिया गया है. दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. मान्यता है कि मां के दर्शन कर मांगी गई सभी मुरादे पूरी होती है.