Chaitra Navratri 2023: पटना के ऐतिहासिक मां विंध्यवासिनी शक्तिपीठ में चैत्र नवरात्र पर उमड़ी भक्तों की भीड़ - Chaitra Navratri 2023
पटना:आज से पूरे देश में चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो चुकी है. जहां चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मां शैलपुत्री रुप की पूजा की जाती है तो वहीं नवरात्रि को लेकर तमाम मां के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है. राजधानी पटना से सटे बिहटा प्रखंड के ऐतिहासिक मां वनदेवी धाम का इतिहास काफी पुराना है और मां विंध्यवासिनी शक्ति पीठ के रूप में मां वनदेवी धाम जाना जाता है. यहां नवरात्र के मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पूजा करने पहुंचते हैं. राजधानी पटना से 30 किमी दूर बिहटा के राघोपुर मिश्रीचक के कंचनपुर गांव के बीचों बीच जंगल में स्थित ऐतिहासिक मां वनदेवी मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक फैली है. भक्तों में ये मान्यता है कि इस मंदिर में आकर सच्चे मन से मां से मांगने वाले हर भक्त की मुराद जरूर पूरी होती है. यूं तो इस मंदिर में हर रोज भक्तों की भीड़ लगती है लेकिन हर साल चैत्र नवरात्र हो या आसीन माह के नवरात्र में यहां आने वाले भक्तों की संख्या में लगातार वृद्धि रहती है. मंदिर के मुख्य पुजारी शीतलेश्वर मिश्र ने बताया कि मां वनदेवी की पूजा अर्चना करने मात्र से सारी मनोकामना पूरी होती है इसलिए हर दिन श्रद्धालु अपनी मनोकामना लेकर मां के दरबार में पहुंचते हैं. नवरात्र में भी मंदिर की रौनक देखने लायक होती है. आज से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हुई है जिसको लेकर मंदिर में विशेष व्यवस्था भी की गई है और मंदिर को पूरी तरह से सजाया गया है और श्रद्धालु भी पूजा करने मंदिर पहुंच रहे हैं.