कहीं संसद भवन में मां काली तो कहीं चिड़ियों की चहचहाहट के बीच मां दुर्गा की प्रतिमा, पूजा पंडालों में उमड़ी भक्तों की भीड़ - Durga Puja pandal in Nalanda
पट खुलते ही नालंदा में दुर्गा पूजा पंडाल में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. एक से बढ़कर एक पंडाल लोगों को काफी पसंद आ रहा है. शहर के मोहद्दीनगर में इस बार मां की प्रतिमा को परीलोक में बिठाया गया है. इसी तरह शहर के भैंसासुर में अमरनाथ की गुफा के प्रारूप में मां काली की प्रतिमा को स्थापित किया गया है. वहीं, शहर के नाला रोड में संसद भवन बनाया गया है. जहां मां विराजीं हैं. इसी तरह सहोखर में ढोलरूपी पंडाल में मां की प्रतिमा बिठाई गई है. पुलपर अक्षरधाम मंदिर का पंडाल बनाया गया है. पंडाल के ऊपर प्रधानमंत्री मोदी की बड़ी तस्वीर लगाई गई है. जो पंडाल के आकर्षण को बढ़ा रही है.
TAGGED:
Durga Puja pandal in Nalanda