मुख्यमंत्री लगा रहे जनता दरबार फिर भी लोगों की समस्याएं नहीं हो रही कम, देखें वीडियो. - ईटीवी भारत बिहार
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई विभागों की शिकायतें सुने. जनता दरबार के बाहर लोगों की भीड़ दिखी. राज्य के अलग-अलग जिलों से लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे. किसी के पास घर नहीं है तो किसी के पास जमीन से संबंधित विवाद है. इसी तरह की अलग-अलग समस्याएं लोगों के पास दिखी. सीतामढ़ी से पहुंचे राम प्रसाद यादव का कहना है कि डीएम से लेकर सीओ तक शिकायत कर चुके हैं लेकिन रास्ता का मामला अभी तक नहीं सुलझा है. मुजफ्फरपुर से आए मुकेश सहनी का कहना है कि रोड साइड हम लोगों का घर है लेकिन हटाया जा रहा है. बता दें कि मुख्यमंत्री ने पिछले साल 6 वर्षों के बाद फिर से जनता दरबार शुरू किया था और अब 1 साल से अधिक हो चुका है लेकिन अभी भी लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना पड़ रहा है. बड़ी संख्या में लोगों को पता नहीं है कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कराने पर उनकी एंट्री नहीं होगी और अधिकांश लोगों को बिना नीतीश कुमार से मिले वापस लौटना पड़ रहा है.