बिहार

bihar

आस्था की डुबकी: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पुनपुन नदी में गंगा स्नान के लिए उमड़ी भीड़

By

Published : Nov 8, 2022, 10:44 AM IST

कार्तिक पूर्णिमा को लेकर लोग आज देश भर में गंगा स्नान कर रहे हैं. पुनपुन नदी तट पर सुबह से ही हजारों की संख्या में लोग आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां पर गंगा स्नान करने पहुंच रहे हैं. कार्तिक पूर्णिमा को लेकर गंगा स्नान का काफी महत्व है. विष्णु पुराण में कहा गया है कि भगवान विष्णु आज गंगाजल में वास करते हैं और मत्स्य धारण कर उस पानी को शुद्ध करते हैं. वहीं, पुनपुन के पंडाल समिति के अध्यक्ष सुदामा पांडे ने बताया कि पुनपुन नदी को आदि गंगा कहते हैं. यही वजह है कि कार्तिक पूर्णिमा पर लोग यहां आकर गंगा स्नान करते हैं और आस्था की डुबकी लगाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details