मोतिहारी: थ्रेसर की चिंगारी से गेहूं की फसल में लगी आग, सैकड़ों बोझा राख - मोतिहारी की खबर
मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के सुकुल पाकड़ गांव में थ्रेसर की चिंगारी से लगी आग में गेहूं के सैकड़ों बोझा फसल जल गए. हवा इतनी तेज थी कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी के पहुंचने से पहले ही गेहूं के सभी बोझा राख हो गए. गेहूं के राख हुए बोझा को देख जमीन मालिक और उनके परिजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. स्थानीय मुखिया अशफाक अहमद ने इस घटना की जानकारी सुगौली अंचलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता को मोबाइल पर दी. सुकुल पाकड़ गांव के नुरैन मियां और हुसैन मियां अपने 20 कट्ठा खेत के गेहूं को काटने के बाद उसका बोझा बनाकर खेतों में छोड़े हुए थे. ताकि उसका थ्रेसिंग खेत के पास ही करा सकें. लेकिन वहीं बगल में चल रहे थ्रेसर की चिंगारी में उनका सब गेहूं का बोझा जलकर राख हो गया.