Muzaffarpur News: पटना मद्य निषेध टीम की बड़ी कार्रवाई, 1 करोड़ की अवैध शराब के साथ ड्राइवर और खलासी गिरफ्तार - पटना मद्य निषेध टीम
मुजफ्फरपुर: पूर्ण शराब बंदी वाले बिहार में गुप्त सूचना के आधार पर पटना मद्य निषेध विभाग की टीम ने मुजफ्फरपुर में बड़ी कार्रवाई की है. मनियारी थाना क्षेत्र के एनएच-28 स्थित काजीइंडा के पास से एक ट्रक को उसके चालक और खलासी के साथ डिटेन कर लिया. पूछताछ में शक होने के बाद पटना मद्य निषेध की टीम ने उक्त चालक और खलासी के साथ साथ ट्रक को भी लेकर मनियारी थाना पहुंची. जब मनियारी थाना पुलिस के सहयोग से ट्रक पर लदे सामान की जांच शुरू की गई तो सभी हैरान रह गए. पटना मद्य निषेध विभाग की टीम के द्वारा पूछताछ में ड्राइवर और खलासी ने बताया कि वो पंजाब से चले थे और उन्हें समस्तीपुर जाना था. इसी क्रम में पटना मद्य निषेध विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मुजफ्फरपुर में ही धर दबोचा. पकड़ा गया अवैध शराब करीब 535 पेटी है, जिसकी गिनती जारी है. वहीं पकड़े गए चालक और उप चालक से भी मद्य निषेध विभाग की टीम के साथ अन्य पुलिस की टीम भी पूछताछ में जुट गई है. पूछे जाने पर मनियारी थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पटना मद्य निषेध विभाग की टीम और पुलिस की टीम के संयुक्त कार्रवाई की गई है. जिसमें एक ट्रक अवैध शराब के साथ चालक और खलासी को गिरफ्तार किया गया है.