बिहार

bihar

सहरसा में चार अपराधी गिरफ्तार

ETV Bharat / videos

Saharsa Crime News: हथियार के साथ चार अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की बना रहे थे योजना - ईटीवी भारत बिहार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 9, 2023, 6:51 PM IST

सहरसा:पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. अपराध की योजना बना रहे अपराधियों को पुलिस ने समय रहते गिरफ्तार कर बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. अपराध की योजना बना रहे अपराधी को काशनगर पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास, से तीन कट्टा, चार जिंदा कारतूस और दो बाइक जब्त की गई है. एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने प्रेसवार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी. गिरफ्तार अपराधियों को प्रस्तुत करते हुए एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने कहा कि काशनगर पुलिस को ओपी क्षेत्र के सिमरिया पुल के पास अपराधियों द्वारा किसी घटना को अंजाम देने की सूचना मिली थी. इसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को हथियार सहित गिरफ्तार किया गया. फिर गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने दो और अपराधियों को गिरफ्तार किया. सभी गिरफ्तार अपराधियों को गहन पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मानते हुए उम्मीद कर रही है कि इलाके में आपराधिक घटनाओं में कमी आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details