गोदावरी दत्त ने देश में ही नहीं विदेश में भी अपनी हुनर का मनवाया लोहा - Paintings
मधुबनीः शिल्पगुरु की उपाधी से नवाजी गई गोदावरी दत्त ने मिथिला पेंटिंग को घर से निकालकर देश दुनिया में पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई है. 90 की उम्र में भी वह अपनी हुनर से ऐसी पेंटिंग बनाती हैं कि देखने वाले उनके फैन हो जाते हैं.वुमंस डे के खास मौके पर जानें गोदावरी दत्त की कहानी उन्हीं की जुबानी