Shaheed Diwas 2023: शहीद दिवस पर CPIML कार्यकर्ताओं ने निकाला जुलूस, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
अररिया: देश में शहीदों के सम्मान और उनके बलिदान को याद करने के लिए 23 मार्च को शहीद दिवस मनाया जाता है. भारत की आजादी के लिए लड़ने वाले भगत सिंह, उनके साथी राजगुरु और सुखदेव को इस दिन श्रद्धांजलि दी जाती है. शहीद दिवस के मौके पर भाकपा माले ने जुलूस निकालकर वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी. इसको लेकर भाकपा माले के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ हाथों में लाल झंडा लेकर भव्य जुलूस निकाला. जुलूस की शुरुआत रानीगंज बस स्टैंड से हुई. 'अमर शहीद जिंदाबाद' और 'वीर सपूत अमर रहे' के नारों के साथ जुलूस निकाला. ये जुलूस अररिया शहर का भ्रमण करते हुए अररिया के मुख्य चौराहा चांदनी चौक पहुंचा. इस मौके पर चांदनी चौक स्थित ट्रैफिक पॉइंट पर अमर शहीद भगत सिंह की तैल चित्र लगाया गया. जहां आने वाले लोगों ने उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज देश में जिस तरह से भ्रष्टाचार और बेरोजगारी में बढ़ोतरी हुई है, इससे युवा भटक रहे हैं. इसलिए इन महान सपूतों से प्रेरणा लेने की जरूरत है.