Kaimur News: कैमूर में बौद्ध रीति-रिवाज से दहेज मुक्त विवाह, समाज के लिए मिशाल बना जोड़ा - बौद्ध रीति संस्कार
कैमूर: बिहार के कैमूर में बौद्ध रीति रिवाज से शादी (Buddhist Wedding in Kaimur) देखने को मिली है. यह शादी इसलिए भी खास है क्योंकि जोड़े ने दहेज मुक्त विवाह के लिए दूसरे धर्म के अनुसार शादी की है. जिले के दुर्गावती बाजार स्थित बाबा साहब भीम राव अंबेडकर पार्क में बौद्ध रीति संस्कार तथा सादगी के साथ दुर्गावती के हीं रहने वाले वर पक्ष और कन्या पक्ष ने दहेज मुक्त विवाह कर समाज के लिए एक नया मिशाल पेश किया है. बता दें कि दुर्गावती प्रखंड के कानपुर गांव के रहने वाले मोती राम ने अपने पुत्र मनीष कुमार की शादी बिना दहेज लिए ही इसड़ीं गांव के रहने वाले श्यामाकांत के पुत्री पुष्पा कुमारी से करने का फैसला कर लिया. जिसके बाद अंबेडकर समिति के अध्यक्ष रामअवतार राम ने अपनी अध्यक्षता में दोनों जोड़ी की शादी दुर्गावती बजार स्थित अंबेडकर पार्क में बड़े हीं धूमधाम से सम्पन्न कराई गई.