गरीबी ऐसी भी! जुड़वा बच्ची का जन्म लेते ही दाई को सौंपा - Naxalite affected village Gaura Manjhalidih
गरीबी और बेबसी की मार झेल रहे एक दंपति का मामला प्रकाश में आया है. जहां एक दंपति ने प्रसव के कुछ देर बाद ही दो नवजात बच्चियों को प्रसव कराने वाली दाई के को सौंप दी. मामला चांदन प्रखंड के नक्सल प्रभावित गांव गौरा मंझलीडीह की है.