बिहार

bihar

बगहा में कोविड के लिए मॉक ड्रिल

ETV Bharat / videos

Bagaha News: स्वास्थ्य अधिकारियों के मौजूदगी में हुआ मॉक ड्रिल, कोरोना के टेंशन से निपटने के लिए तैयार है अस्पताल - बगहा में कोविड

By

Published : Apr 10, 2023, 2:29 PM IST

बगहा: बिहार के बगहा में कोविड की चुनौतियों से निपटने के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में मॉक ड्रिल किया गया. इस दौरान सिविल सर्जन कार्यालय से आए स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे. मॉक ड्रिल के दौरान अस्पताल में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट को चलाकर उसका जायजा लिया गया. कोविड के मामले एक बार फिर तेजी से पांव पसार रहे हैं. जिसको लेकर आज पूरे देश के छोटे-बड़े अस्पतालों में मॉक ड्रिल किया गया. कोरोना की चुनौतियों से निपटने के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में जिला से आए स्वास्थ्य महकमे के पदाधिकारियों के नेतृत्व में पूर्वाभ्यास को किया गया. बता दें की बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में कोरोना महामारी से लड़ने के लिए ऑक्सीजन गैस प्लांट स्थापित किया गया है और पुरुष एवं महिलाओं के लिए अलग अलग कमरों में व्यवस्था की गई है. फिलहाल 50 बेडों पर ऑक्सिजन सिलेंडर लगाकर सभी तैयारियां पूरी की गई है. अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर के बी एन सिंह ने मॉक ड्रिल के दौरान ऑक्सीजन प्लांट को सुचारू रूप से चलाकर जायजा लिया और बताया की कोरोना के नए वेरिएंट से निपटने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details