COVID-19: लॉक डाउन से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, बेबसी में लोग तोड़ रहे नियम कानून
पटना: भारत की 130 करोड़ आबादी के सिर पर मंडरा रहे कोरोना संकट से बचने के लिए केंद्र सरकार ने देशभर में लॉकडाउन कर रखा है. लॅाकडाउन के बाद बने हालात ने वैसे लोगों की जिंदगी को बेपटरी कर दिया है जो रोजमर्रे के काम से अपना जीवन यापन करते थे. पूरा विश्व कोरोना के खौफ से कांप रहा है तो जिंदगी जीने की बेबसी लोगों को लॉकडाउन को तोडने के लिए भी मजबूर कर रही है. दिल्ली और दूसरे राज्यों में बसे बिहार के लोगों को कोरोना के कारण काम से हाथ धोना पड़ा तो हाथ में रोटी के भी लाले पड़ गए. ऐसे में लोगों को मजबूरी में अपना गांव याद आया. सरकार के सारे कायदे कानून को ताक पर रख लोग अपने गंतव्य की ओर चल पड़े.
Last Updated : Mar 31, 2020, 12:03 AM IST