जीतन राम मांझी के बिगड़े बोल- 'पता रहता मंदिर में जाने पर धुलवाया जाता तो उधर मुंह करके नहीं करता...'
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Former CM Jitan Ram Manjhi) अपने किसी न किसी बयान के चलते विवादों में फंस जाते हैं. कभी चूहा खाने वाला उनका बयान हो या कोई अन्य राजनीतिक मुद्दा. अब मंदिर को लेकर उन्होंने आपत्तिजनक बयान दिया है. इसके चलते बिहार में सियासी बवाल मचना तय है. मांझी ने कहा कि जैसे हम जिस घर में हैं, वहां मान-मर्यादा नहीं है, कहीं और मिलती है तो स्वाभाविक तौर पर लोग जा रहे हैं. आजादी के इतने वर्षों बाद भी जात-पात, छुआछूत, ऊंच-नीच सारी बाते हैं. अब बिहार का मुख्यमंत्री किसी मंदिर में जाता है और मंदिर को धोया जाता है तो ये क्या है, कैसा वो मंदिर है. अगर जान जाता तो जाता ही नहीं, लघुशंका करने भी नहीं जाता.