बिहार

bihar

Etv Bharat

ETV Bharat / videos

Chapra News: 5 साल बाद छपरा में डबल डेकर पुल निर्माण का रास्ता साफ, हाईकोर्ट ने लगाया था स्टे आर्डर - छपरा न्यूज

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 11, 2023, 11:11 AM IST

छपरा: बिहार के छपरा में डबल डेकर पुल का निर्माण कार्य लगभग 5 सालों बाद एक बार फिर से शुरू हो गया है. यह पुल छपरा के पुलिस लाइन से शुरू होकर गांधी चौक, मौना चौक, नगर पालिका चौक श्री नंदन पथ होते हुए बस स्टैंड तक बनना है. पुलिस लाइन से गांधी चौक तक इसके निर्माण का कार्य 50 परसेंट से ज्यादा हो चुका है. वहीं बस स्टैंड से लेकर श्री नंदन पथ होते हुए नगर पालिका चौक तक भी इसका 50 परसेंट से ज्यादा कम हो चुका है और आगे भी काम हो रहा है. इन सबके बीच लगभग यह काम 5 सालों से चल रहा है लेकिन नगर पालिका चौक से मौना चौक के काम को लेकर स्थानीय लोगों ने अपने मकान और प्रतिष्ठा को तोड़े जाने के विरोध में हाई कोर्ट की शरण ले रखी थी. उक्त इलाके में हाईकोर्ट ने स्टे आर्डर लगा दिया था. स्थानीय लोगों का तर्क था कि जो मुआवजा दिया जा रहा है वह बाजार भाव से बहुत कम है और लगभग 100 वर्ष पुराने खतियान के आधार पर यह मुआवजा दिया जा रहा है. इसलिए लोगों ने कोर्ट की शरण ली थी हालांकि बहुत दिनों तक स्टे आर्डर के बाद कोर्ट ने फैसला देते हुए कहा कि राज सरकार वर्तमान दर से लोगों को मुआवजा दे. कोर्ट के इस फैसले के बाद राज्य सरकार ने वर्तमान दर से मुआवजा देना शुरू कर दिया है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details