बिहार में सियासी तूफान के बीच कांग्रेस की पदयात्रा शुरू, 15 अगस्त को संकल्प यात्रा की तैयारी - etv news
आज अगस्त क्रांति दिवस (August Kranti Diwas) है और आज से ही कांग्रेस ने पूरे बिहार में गौरव यात्रा शुरू की है. कांग्रेसी कार्यकर्ता आज से सभी जिलों में 75 किलोमीटर पदयात्रा (congresss padyatra started from patna) करेंगे. यह पदयात्रा 9 अगस्त से शुरू होकर 14 अगस्त तक चलेगी. पूरे बिहार के सभी जिलों में 4000 किलोमीटर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता गौरव यात्रा करेंगे. इस यात्रा के दौरान कार्यकर्ता तिरंगे के साथ ही गांधी टोपी पहनकर पदयात्रा करेंगे. इसकी शुरुआत आज पटना के शहीद स्मारक से की गई है. कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास, प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने इस पद यात्रा की शुरुआत की. साथ ही 15 अगस्त को बिहार में कांग्रेस संकल्प यात्रा करेगी जो, सभी जिला मुख्यालय और प्रखंड मुख्यालय स्तर तक होगा. केद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ इस यात्रा को सफल बनाने की तैयारी है.