Karnataka Chunav Result 2023: कर्नाटक के परिणाम से बिहार कांग्रेस के कार्यकर्ता उत्साहित, कहा- 2024 भी जीतेंगे - Bihar News
पटना: आज कर्नाटक चुनाव के नतीजे का दिन है. सुबह से वोटों की गिनती चल रही है. रुझानों से साफ स्पष्ट है कि कांग्रेस कर्नाटक में जीत रही है. कांग्रेस कार्यकर्ता और नेताओं में जश्न का माहौल है. सदाकत आश्रम स्थित कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह जीत कांग्रेस की जीत नहीं बल्कि कर्नाटक की जनता की जीत है. कर्नाटक की जनता ने बेरोजगारी महंगाई भ्रष्टाचार के मुद्दों के खिलाफ मोदी सरकार के खिलाफ में जाकर कांग्रेस को पसंद किया है. कर्नाटक की जीत 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजे तय करेंगे. सदाकत आश्रम में कार्यकर्ताओं ने कहा कि देश की जनता अब जान चुकी है कि उनकी भलाई उन्हें महंगाई से और बेरोजगारी से सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही निजात दिला सकती है. बीजेपी की सरकार सिर्फ धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटकर धार्मिक उन्माद फैलाकर इंसानियत का बंटवारा करने का काम करती है लेकिन कांग्रेस पार्टी सभी धर्म और सभी जातियों को एक साथ लेकर चलने का काम करती है और सिर्फ मुद्दे की बात करती है.