Congress Protest: मुजफ्फरपुर में अलका लांबा ने कहा, 'लोकतंत्र की हत्या की जा रही'
मुजफ्फरपुरःकांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त (Rahul Gandhi disqualified) होने के मुद्दे पर बुधवार को कांग्रेस ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला. तिलक मैदान स्थित पार्टी कार्यालय में राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लाम्बा ने कहा कि आज मोदी राज में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. भ्रष्टाचार के खिलाफ सवाल उठाने पर जवाब देने के बजाय उसकी आवाज को ही दबाया जा रहा है. आखिर सरकार क्यों नहीं बताती कि अडानी और मोदी के बीच क्या संबंध है? अडानी की कंपनियों में जो 38 सेल कंपनियों के माध्यम से 20 हजार करोड रुपए आये, वह किसका पैसा है? उन्होंने कहा कि एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले तीन दिनों में अडानी के 80 हजार करोड रुपए डूब गए. आखिर यह पैसा किसका डूबा? क्या यह पैसा किसान, मजदूर, कर्मचारियों व आम लोगों का पैसा था, जो उन्होंने एसबीआई व एलआइसी में जमा किये थे?