बिहार

bihar

कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी

ETV Bharat / videos

2000 Rupee Note: 'नोटबंदी के पैसे से BJP ने बनवाया वातानुकूलित कार्यालय', कांग्रेस MLA का बड़ा आरोप - बक्सर विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी

By

Published : May 21, 2023, 2:32 PM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने एक बार फिर से नोटबंदी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दो हजार के नोट को बंद करने के फैसले को गलत ठहराया है. इसके साथ ही सरकार पर इस मामले में गंभीर आरोप लगाए हैं. विधायक ने आरोप लगाया कि नोटबंदी से अर्जित धन से बीजेपी ने राज्यों की राजधानी और जिलों में अपना वातानुकूलित कार्यालय बनाया है. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि जिस तरह से कर्नाटक में हमने बीजेपी को मात दी है, उसी तरह 2024 में बीजेपी को देश भर में शिकस्त देंगे. इधर केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने कहा है कि रिजर्व बैंक ने जो दो हजार का नोट बंद करने का निर्णय लिया है. यह बहुत अच्छा निर्णय है. इससे आम लोगों को फायदा होगा और भ्रष्टाचार रुकेगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार आज कल भाषण में भी अपने आपको पीएम मानने लगे हैं. अपने को पीएम मान कुछ से कुछ बोलते रहते हैं. ये ख्वाब उनका कभी पूरा नहीं होगा. यह मुंगेरी लाल का हसीन सपना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details