Sasaram Violence: 'सासाराम में हालात नियंत्रण में.. हिंसा की आग में घी ना डाले BJP', मुन्ना तिवारी - sasaram violence
बक्सर: नालंदा और सासाराम हिंसा के लिए कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि सरकार हिंसा को रोकने में पूरी तरह से सक्षम है. कार्रवाई भी हो रही है लेकिन बिहार में सत्ता जाने के बाद बीजेपी नेताओं के शरीर में फिर से खुजली होने लगी है और पूरे देश को हिन्दू-मुसलमान की आग में झोंक देना चाहते हैं. सासाराम में हिंसा और बम विस्फोट के बाद लोगों के पलायन की खबरों को अफवाह करार देते हुए कांग्रेस विधायक ने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति के पास पलायन करने वाले किसी नागरिक का नाम और पता है तो वह उसे सार्वजनिक करना चाहिए. कांग्रेस ने मुझे सासाराम का प्रभारी बनाया है. मैं वहां की हर गतिविधि पर नजर रखा हूं. बीजेपी-आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद हिंसा में पेट्रोल डाल रही है ताकि देश के 5 राज्यों में होने वाले चुनाव में लाभ लिया जा सके. उन्होंने दावा किया कि हालात बिल्कुल काबू में है. हिंसा भड़काने वाले लोगो पर कार्रवाई हो रही है.