Bihar Politics: '2024 में बिहार में BJP का खाता नहीं खुलेगा, इसी डर से लालू फैमिली पर ED-CBI का एक्शन'- अजीत शर्मा - Allegations of misuse of central agencies
पटना:बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के आठवें दिन ईडी और सीबीआई की कार्रवाई को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता एक-दूसरे पर हमलावर दिखे. कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजीत शर्मी ने भी केंद्र की मोदी सरकार पर विपक्ष को परेशान करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि साफ दिख रहा है कि किस तरह से भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. लोकसभा का चुनाव पास आने वाला है और बीजेपी समझ चुकी है कि बिहार में उसे एक भी सीट नहीं मिलेगी. इसी वजह से लालू परिवार को सीबीआई और ईडी के माध्यम से डराने का काम किया जा रहा है. अजीत शर्मा ने कहा कि केंद्र में बैठी सरकार ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर विपक्ष को डरा रही है. उन्होंने सवाल पूछा कि क्या बीजेपी में किसी नेता पर कोई आरोप नहीं है? क्यों नहीं ईडी और सीबीआई वैसे भ्रष्ट नेताओं पर कार्रवाई करती है?