'...तो नीतीश कुमार ने भी मान ही लिया कि बाएं-दाएं करके बिहार में जहरीली शराब की होती है तस्करी' - शराब तस्करी पर बोले सीएम नीतीश
राजगीर के बिहार पुलिस अकादमी में पुलिस अवर निरीक्षक के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा कि इधर-उधर कर बाएं-दाएं करते हुए कई लोग नकली शराब भी लेकर चले जाते है. जिसे पीने के बाद कई लोगों की मौत भी हो जाती है. लिहाजा हमें इसे मिलकर रोकना होगा.