बिहार

bihar

Corona cases are increasing in Bihar

ETV Bharat / videos

CM Nitish On Corona: 'बिहार में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, रहिए सतर्क..' सीएम नीतीश की लोगों से अपील - बिहार में कोरोना

By

Published : Apr 7, 2023, 2:39 PM IST

पटना:राजधानी पटना में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि, कोरोना आता-जाता रहेगा लेकिन हम साल 2020 से लगातार जांच करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि देश में जितना जांच हो रहा है उससे कही ज्यादा बिहार में हुआ और हो रहा हैं. अभी मामला बढ़ रहगा है. पटना में कुछ केस सामने आए हैं. ऐसे में हम सब को सतर्क रहने की जरूरत हैं. बता दें कि बिहार में गुरुवार को कोरोना के 16 नए केस सामने आए थे, जिनमें अकेले पटना जिले से 11 मरीज थे. इससे पहले बुधवार को 17 केस सामने आए थे, जिनमें पटना से 13 मरीज थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में जितना टेस्ट हो रहा है उसका वन फोर्थ से अधिक टेस्ट बिहार में हो रहा है. 10 लाख की आबादी पर जहां देश में छह लाख से ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं. वहीं बिहार में आठ लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा रहे हैं.  जिस दिन जीरो भी होता है उस दिन भी टेस्ट हम लोग कराते हैं. मामला फिर बढ़ रहा है. सभी को अलर्ट करना है. जहां पहले हुआ था,वहां मामले बढ़ रहे हैं. बिहार में भी दो केस हॉस्पिटल में भर्ती हुआ है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details