Bihar Politics: 'बड़ी लड़ाई के लिए तैयार रहें', महागठबंधन की बैठक में CM ने एकजुट होने की अपील की
पटना:महागठबंधन के विधानमंडल दल की हुई बैठक में एक तरफ जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई विधायकों और विधान पार्षदों के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई तो वहीं दूसरी तरफ सभी विधायकों को बड़ी लड़ाई के लिए सचेत रहने का निर्देश दिया. बैठक के बाद मंत्री जमा खान ने बताया कि सीएम ने कहा कि जब भी परिवर्तन के लिए बिहार से बिगुल फूंका गया है, वह सफल रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी एकजुट रहें, नहीं तो देश में लोकतंत्र पर खतरा आ सकता है. बीजेपी संविधान बदलना चाहती है. सामाजिक भाईचारे की जो स्थिति है, वह नहीं रह पाएगी. जमा खान ने कहा कि महाराष्ट्र की घटना की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जिसको लोग गड़बड़ आदमी बोलता था, उसे ही डिप्टी सीएम बना दिया. मुख्यमंत्री ने विधायकों और विधान पार्षदों मंत्रियों से कहा है कि अपने क्षेत्र में रहे काम करें लोगों के बीच मजबूती से अगली लड़ाई के लिए तैयारी करें. आपको बताएं कि मानसून सत्र को लेकर भी मुख्यमंत्री ने कई निर्देश दिए तो वहीं विपक्षी एकजुटता की 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में होने वाली बैठक को लेकर भी जानकारी दी कि हम लोग वहां जा रहे हैं और मजबूती से आगे पूरे देश में परिवर्तन की लड़ाई लड़ेंगे लेकिन बिहार में भी हम लोग एकजुट रहें और बयानबाजी से बचें.