VIDEO: नीतीश के ड्रीम प्रोजेक्ट 'गंगा उद्भव योजना' का सफल ट्रायल, खुशी से झूम उठे लोग
पटनाः नीतीश के ड्रीम प्रोजेक्ट (CM Nitish Dream Project) 'गंगा उद्भव योजना' का ट्रायल सफल हो गया. शनिवार को गंगा जल मोकामा के हाथीदह से नवादा तक पहुंचने के बाद वहां के लोग खुशी से झूम उठे. गया और नालंदा जिले के जलसंकट के समाधान के लिए 190 किलोमीटर पाइपलाइन के जरिये करीब 3000 करोड़ की इस योजना पर 3 साल से काम चल रहा है. इस योजना के पूरे होने के बाद गंगा जल को गया तक लाया जाएगा. परियोजना से आम लोगों को शुद्ध जल मुहैया होगा. परियोजना के तहत फिल्टर हाउस, यूटीलिटी बिल्डिंग, कैरली फ्लोकूलेटर, केमिकल हाउस, फ्लोरिन हाउस, स्लैग बेल, वाश वाटर टैंक आदि का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है. इस योजना से नवादा जिले को भी जल की आपूर्ति की जाएगी.