बिहार

bihar

पटना में जूनियर फैशन शो

ETV Bharat / videos

Patna News: फैशन शो के ऑडिशन में रैंप पर नन्हें बच्चों ने बिखेरा जलवा, देखें VIDEO - पटना न्यूज

By

Published : Aug 13, 2023, 8:41 AM IST

पटना:राजधानी पटना में शनिवार को एक फैशन शो के ऑडिशन में बहुत ही खूबसूरत नजारा देखने को मिला, जहां स्लम क्षेत्र के बच्चे और समृद्ध घरों के बच्चों ने एक साथ एक मंच पर मिलकर रैंप वॉक किया और समाज को समानता का संदेश दिया. दरअसल 'इंडियाज रनवे रॉ स्टार' को लेकर बिहार जूनियर फैशन शो के लिए बच्चों का ऑडिशन कराया गया, जहां लगभग 600 बच्चों में से 3-14 वर्ष के 80 बच्चों को चयनित किया गया है. इनमें खासियत यह है कि 40 बच्चे स्लम क्षेत्र के रहने वाले बच्चे हैं और 40 समृद्ध घरों के बच्चे हैं. फैशन शो के आयोजक पंकज तिवारी ने बताया कि बस्ती क्षेत्र के बच्चों और समृद्ध बच्चों को एक साथ वह ग्रुम करेंगे. सभी बच्चों के लिए 7 दिनों का ट्रेनिंग वर्कशॉप कराया जाएगा, जिसमें फिल्म और फैशन की दुनिया से एक्सपर्ट होंगें. उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य बच्चों को एक फैशन शो के माध्यम से उनकी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक प्लेटफॉर्म प्रदान करना है. वहीं, इस फैशन शो की फैशन एक्सपर्ट और फैशन मॉडल तनु अश्मी ने बताया कि बच्चों को ट्रेंड करना काफी मुश्किल होता है लेकिन उन्हें यह करने में काफी मजा आ रहा है, क्योंकि बच्चों की जो मासूम अदाएं होती हैं वह अपने आप बहुत कुछ बोल जाती हैं. इन बच्चों को ग्रूम करते वक्त कई बार नए-नए मूव्स देखने को मिलते हैं, जिससे उन्हें भी काफी कुछ सीखने को मिलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details