Chaiti Chhath Puja: बिहार में चैती छठ पूजा की धूम, बीजेपी एमएलसी संजय मयूख के घर हुआ कार्यक्रम
पटना:लोक आस्था का महापर्वछठपूजा का त्योहार बिहार में बड़े ही आस्था के साथ मनाया जाता है. आज सोमवार की शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. वहीं 28 मार्च को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद ही आस्था का महापर्व पूरा हो जाएगा. चैती छठ का नजारा देखने को काफी ज्यादा नहीं मिल पाता लेकिन इन दिनों इस पर्व का अनुष्ठान ज्यादातर लोग करते हुए दिखे जा सकते हैं. चैती छठ को लेकर भी लोगों की आस्था लगातार बढ़ रही है. बीजेपी विधान पार्षद संजय मयूख के सरकारी आवास पर भी चैती छठ का आयोजन हुआ. वहीं इस पूजा का प्रसाद पाने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, विधान परिषद सभापति देवेश ठाकुर, सहित कई गणमान्य लोग भी पहुंचे हुए थे प्राप्त किए. एमएलसी क्वार्टर परिसर में छठ पूजा के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. कई कलाकारों ने छठ गीत पर जीवन तस्वीर पेश किए.