बिहार

bihar

बेतिया में छठ पूजा का समापन

ETV Bharat / videos

बेतिया: धूमधाम से मनाया गया छठ पूजा. सुबह के अर्घ्य साथ खत्म हुआ छठ पूजा। - छठ 2023

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 20, 2023, 10:43 AM IST

बेतिया:बिहार के बेतिया में धूमधाम से छठ महापर्व का समापन हो गया है. सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ्य दिया गया. इस अर्घ्य के बाद छठी मईया के लिए बनाए गए ठेकुओं और प्रसाद को लोगों में बांटा गया. छठ पर्व के आखिरी दिन भक्त प्रसिद्ध छठी मईया के गीत गाते हुए लोग घाट पर पहुंचे थे. रात में संगीत के साथ कोसी भरने की परंपरा का पालन किया गया. बता दें कि नहाय खाय के साथ इस महापर्व छठ पूजा की शुरुआत होती है. उसके अगले दिन खरना पूजा के साथ ही छठव्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया था. रविवार को शाम का अर्घ्य और आज सोमवार की सुबह के अर्घ्य के बाद व्रतियों ने पारण किया. मान्यता के अनुसार कोई भी व्यक्ति पूरे श्रद्धा भाव से व्रत कर के सूर्य देव की उपासना करता है और उन्हें अर्घ्य देता है तो उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं और उसके कई जन्मों के पाप धुल जाते हैं. सूर्योपासना का यह पावन पर्व छठ लोग बड़े ही धूमधाम से मनाते है. छठ महापर्व का मुख्य प्रसाद ठेकुआ है. बेतिया का सागर पोखरा, दुर्गाबाग, संतघाट और उतरवारी पोखरा पूरी तरह सजा हुआ था. गांव से लेकर शहर तक में सभी नदी-नहर और तालाब के घाटों को सजाया गया था. वहीं छठ व्रती पानी में उतरकर मुहूर्त के समय तक हाथ में नारियल लिए सूर्य की उपासना दिखे और सूर्यास्त और सूर्य उदय के समय व्रती डूबते हुए सूर्य को और उदय होते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया.

ये भी पढ़ें:

लोक आस्था के महापर्व का आज चौथा दिन, उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही 4 दिवसीय छठ का होगा समापन

उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ आज महापर्व छठ का समापन, जानें अर्घ्य देने का शुभ मुहूर्त

अपने आवास पर CM नीतीश कुमार ने दिया अर्घ्य, भाभी और बहन कर रही छठ पूजा

Chhath Puja 2023 : कौन कहता है छठ सिर्फ हिन्दुओं का पर्व है, मुस्लिम महिलाओं की आस्था और समर्पण देख आप भी हो जाएंगे मुग्ध

Chhath Puja 2023 : पटना में दिखने लगी है छठ की छटा, चार दिवसीय महापर्व को लेकर सज-धज कर तैयार हुआ घाट

Chhath Puja 2023 : छठ पूजा की सामग्रियों में एक है अरता पात, जानिए क्यों इसका निर्माण धार्मिक सद्भावना की मिसाल मानी जाती है

छठ की बहुत याद आ रही है, 'आना चाहते हैं बिहार लेकिन मजबूरी ने हमें रोक रखा

ABOUT THE AUTHOR

...view details