नालंदा में आयोजित छठ महोत्सव में RCP सिंह ने की शिरकत, कवियों ने बांधा समां - नालंदा में छठ महोत्सव कार्यक्रम आयोजित
नालंदा: बिहार के नालंदा के सूर्य धाम बड़गांव में सूर्य जागृति मंच द्वारा छठ महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें देश के नामचीन कवियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर आरसीपी सिंह ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल में देश की अर्थ व्यवस्था को मजबूत कर आज टॉप फाइव में पहुंचा दिया, जो हम भारत वासियों के लिए गर्व की बात है. आरसीपी सिंह के संबोधन के बाद कवियों ने कविता पढ़कर लोगों का मन मोह लिया. देर रात कवि सम्मेलन का आयोजन चलता रहा.