बिहार

bihar

छपरा में चेहल्लुम जुलूस

ETV Bharat / videos

Chehlum 2023: छपरा में निकला चेहल्लुम जुलूस, हजरत हुसैन और कर्बला के शहीदों को दी श्रद्धांजलि - Chapra News

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 7, 2023, 7:23 PM IST

छपरा: बिहार के छपरा में चेहल्लुम के मौके पर जुलूस निकाला गया. जिसमें बड़ी तादाद में लोग शरीक हुए. मोहर्रम के 40 दिनों बाद हजरत इमाम हुसैन समेत 72 शहीदों का चेहल्लुम मनाकर शिया समुदाय के लोगों ने श्रद्वांजली दी. कर्बला के मैदान में हजरत इमाम हुसैन और उनके परिवार और अन्य साथियों की कुर्बानी को याद करने के लिए मुस्लिम शिया धर्मावलंबी मोहर्रम के चालीस दिनों बाद चेहल्लुम मनाकर 72 शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित करते हैं. इसी क्रम में गुरुवार को शिया समुदाय के लोगों ने अंजुमन-ए-जा-फरया के तत्वाधान में स्वतकी नवाब के अजखाना में एक मजलिस का आयोजन कर मातमी जुलूस निकाला. जुलूस छोटा और फातमी इमामबाड़ा होते हुए महमूद चौक, थाना चौक, जामा मस्जिद और गांधी चौक के रास्ते छोटा तेलपा तकिया कर्बला पहुंचा. जुलूस में कई चौक चौराहों पर मौलाना ने कर्बला के 72 शहीदों की पर प्रकाश डाला. जुलूस में छोटे-छोटे बच्चे 'हाय सकीना हाय प्यास की सदा' नारा लगाते नजर आए. इस्लाम धर्म को बचाने के लिए हजरत इमाम हुसैन ने अपने 72 साथियों के साथ कर्बला में कुर्बानी देकर शहादत कबूल की थी लेकिन यजीदी फौज के आगे अपना सिर नहीं झुकाया. वहीं जुलूस में मुस्लिम समाज के साथ हिंदू समाज के लोगों ने भी जगह-जगह मातमदारों को कोल्ड ड्रिंक, पानी बोतल और बिस्किट देते नजर आए.  

ABOUT THE AUTHOR

...view details