Krishna Chatti 2023: मसौढ़ी में मनाई गई भगवान कृष्ण की छठी, भक्तों का उमड़ा जनसैलाब - ईटीवी भारत बिहार
Published : Sep 12, 2023, 7:53 PM IST
पटना: हिंदू धर्म में बच्चों के जन्म के छठे दिन छठी मनाने की परंपरा रही है. इसी दिन बच्चों के अच्छे सेहत के लिए छठी देवी की पूजा होती है. जन्माष्टमी के छठे दिन कान्हा के बाल स्वरूप लड्डू गोपाल की छठी मनाई गई. मसौढ़ी के तमाम कृष्ण मंदिरों में कृष्ण भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. मसौढ़ी की श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर और रामनाथेश्वर मंदिर में भगवान श्री कृष्ण की छठी के मौके पर महिला पुरुषों का हुजूम उमड़ पड़ा. इस दौरान भजन कीर्तन एवं सोहर गीत गाकर भगवान श्री कृष्ण के लड्डू गोपाल स्वरूप की पूजा की गई. वहीं मुख्य पुजारी गोपाल पांडे ने कहा कि आज का दिन काफी मनमोहक और उत्साह वाला है. भगवान श्री कृष्ण की छठी हम सभी उत्साहपूर्वक बना रहे हैं. इसके अलावा घरों में भी कान्हा की छठी पूजन मनाई जा रही है. मान्यताओं के अनुसार भगवान कृष्ण की छठी विधि पूर्वक मनाने से भक्त की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है.