Chapra News: बाल गंगाधर तिलक और मुंशी प्रेमचंद को श्रद्धांजलि, छपरा के सैंट आर्टिस्ट अशोक ने बनाई आकर्षक कलाकृति - death anniversary of bal gangadhar tilak
छपरा:सारण जिले के सैंड आर्टिस्ट अशोक ने एक बार फिर अपने हाथों के हुनर से साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद और बाल गंगाधर तिलक की बालू से आकर्षक कलाकृति बनाई है. 1 अगस्त को बाल गंगाधर तिलक की पुण्यतिथि और 31 जुलाई को प्रेमचंद की जयंती के उपलक्ष्य में यह कलाकृति बनाई गई.मंगलवार को घंटों की मशक्कत के बाद अशोक और उनके साथियों के द्वारा यह आकर्षक कलाकृति बनाई गई है. गौरतलब है कि सारण के अशोक नित्य नए नए विषयों पर अपने हाथों के हुनर से एक से बढ़कर एक आकर्षक कलाकृति बनाते हैं. घंटों की मेहनत के बाद यह सुंदर कलाकृति तैयार होती है, जिनमें उनके साथी भी साथ में काम करते हैं. महापुरुषों, अन्य लोगों के साथ ही कई अन्य विषयों पर भी कलाकृति बनाते हैं. उन्हें बिहार का सुदर्शन पटनायक कहा जाता है. शुरू शुरू में वे शौकिया बालू से कलाकृति बनाते थे, लेकिन आज यह उनका मुख्य पेशा बन चुका है. इसके साथ ही वह अन्य बच्चों को भी बालू से आकर्षक कलाकृति बनाने का ट्रेनिंग भी देते हैं. अशोक छपरा के बाहर भी जाकर बालू से कलाकृति बनाते हैं. इसके साथ ही वह एक अच्छे तैराक भी हैं.