लालू यादव के सफल ऑपरेशन के लिए पटना में मजार पर की गयी चादरपोशी - आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव
पटना : आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के सफल ऑपरेशन को लेकर पटना स्थित हाईकोर्ट मजार पर चादरपोशी की गयी. आरजेडी एमएमलसी और कार्यकर्ताओं ने मिलकर यह चादरपोशी की और अल्लाह से लालू याद की सलामती की दुआ मांगी. बता दें कि लालू यादव का सफलता पूर्वक किडनी ट्रांसप्लांट (Lalu Prasad Yadav Kidney Transplant) हो गया है. सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में बेटी रोहिणी आचार्य ने उनको अपनी एक किडनी डोनेट किया. परिवार के सदस्यों के मुताबिक दोनों स्वस्थ हैं. फिलहाल लालू को ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है.