बेटे ने ठोका दोहरा शतक तो गदगद हुए मां-बाप, बोले- अब वर्ल्ड कप भी खेलेगा - इशान किशन दोहरा शतक
बंगलादेश और भारत (Ind vs Ban 3rd ODI ) के बीच मैच में बिहार का लाल इशान किशन के दोहरे शतक के बाद जश्न का महौल है. बिहार के पटना में खूब जश्न मनाया जा रहा है. वहीं इशान के माता-पिता ने कहा कि दोहरे शतक (Ishan Kishan double century) के बारे में जानकारी मिलने के बाद बहुत अच्छा लग रहा है. इशान के पिता प्रणव पांडेय ने कहा कि विराट कोहली इशान को महुत मदद करते हैं. इशान को विराट के अनुभव से काफी कुछ सिखने को मिला है. उम्मीद है वह वर्ल्ड कप में भी खेलेगा.